शिक्षकों के दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलनों की आज से शुरुआत 

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा
राज्य में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं, उपलब्धियों और जरूरतों पर विचार विमर्श करने के आज से दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलनों की श्रीगंगानगर में भी शुरुआत हुई। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम, प्रगतिशील शिक्षक संघ, शिक्षक संघ शेखावत एवं पंचायती राज शिक्षक संघ ने अपने सम्मेलन जिले के अलग अलग तहसीलों में आयोजित किए।
सम्मेलनों में शिक्षा में गुणवत्ता के साथ साथ विद्यालयों में शिक्षक को शिक्षणेत्तर कार्यों से अलग करने की बात कही गई।
शिक्षक संघ सियाराम के मीरा चौक स्थित स्वामी समाज में धर्मशाला में हुए सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि शिक्षा में विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है । स्कूलों के लिए तमाम तरह के संसाधन जुटाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है हमें इसे और ऊंचे स्तर पर ले जाना होगा।
दो दिवसीय इन सम्मेलनों में शिक्षा को बेहतर से बेहतरीन बनाने की दिशा में प्रयास के साथ-साथ राज्य सरकार से भी मांगे भी की जाएगी, वहीं ट्रांसफर नीति में देरी को लेकर भी चर्चा की जाएगी ।
दो दिनों से इन संबंधों में कल जहां कार्यकारिणी के चुनाव होंगे साथ ही साथ इन सम्मेलनों में लिए गए प्रस्ताव को भी राज्य सरकार को भेजा जाएगा
शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी अभी भी कुछ और सुधार किए जाने बाकी है

बाइक प्रवीण गौड़,प्रदेश संगठन मंत्री ,शिक्षक संघ सियाराम