हरदोई में ईद उल फ़ितर का जश्न, मौलाना ने अमन-चैन भाईचारे की दुआ के साथ तालीम पर दिया जोर, हर्षोल्लास से मनाया जा रहा त्यौहार

हरदोई में ईद उल फितर का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। ईदगाह और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और खुशी का इज़हार किया।

बावन ईदगाह में मौलाना सैयद याहया ने ईद की नमाज़ अदा कराई और मुल्क हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में अमन-चैन और भाईचारे के लिए अल्लाह से दुआ की। उन्होंने अपनी तकरीर में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि मुसलमानों को अपने बच्चों को तालीम की ओर बढ़ाना चाहिए, ताकि वे न सिर्फ दीन बल्कि दुनिया की भी बेहतर समझ हासिल कर सकें। उन्होंने ऐलान किया कि जामा मस्जिद में स्थित इदारे को बड़े स्तर पर जल्द ही दुनियावी तालीम से जोड़ा जाएगा, जिसमें अरबी और उर्दू के साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की भी पढ़ाई कराई जाएगी, जिससे बच्चे पढ़-लिखकर वैज्ञानिक और काबिल इंसान बन सकें।

जामा मस्जिद के सदर सैयद हाफिज उबैदुल्लाह ने समाज में स्वच्छता और पाकीज़गी पर जोर देते हुए कहा कि जब हमारा अल्लाह पाक है, नबी पाक हैं, कुरान पाक है, तो हमें भी पाक-साफ रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शराब और नशे से दूर रहना इस्लाम का अहम हिस्सा है, और हमें अपने समाज को इन बुरी आदतों से बचाना चाहिए।

ईदगाह और मकदूम शाह बाबा की मजार पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र लोनार थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी, बावन चौकी प्रभारी राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे।

इस अवसर पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जावेद साहब, सैयद कारी असजद मियां, शकूर खान, नौशाद खान, हमीद अहमद पप्पू, सैयद अनीसुल हसन, सैयद नफीसुल हसन, मोहम्मद सईद खान, मेराज खान, अनीस खान और सरफराज खान समेत सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

ईद का यह त्यौहार पूरे क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा, जिससे हर तरफ खुशी और भाईचारे की फिजा बनी हुई हैं।