कर्मचारी नगर में बना रखा था नशीली दवाओं का अड्डा, पिता-पुत्र समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, जाने

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इज्जतनगर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ समेत नकदी बरामद की है।निर्माणधीन रोडवेज बस अड्डे से किया गिरफ्तार, ये सामान बरामद इज्जतनगर पुलिस ने रविवार को उधमसिंह नगर के किच्छा निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, इज्जतनगर के कर्मचारी नगर निवासी इंद्रदेव गंगवार और उसके बेटे ऋषभ को मिनी बाईपास पर निर्माणाधीन बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 625 एविल इंजेक्शन, 33 पत्ते एलप्रासैफ टैबलेट, 3 पत्ते क्लोनाजेपम और 6,250 रुपये नकद बरामद किए हैं।
थोक में खरीदकर फुटकर में बेचते थे नशे की गोलियां
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी लत को पूरा करने के लिए मादक पदार्थों की थोक में खरीदारी कर फुटकर बिक्री करते थे। वे नशे की गोलियां व इंजेक्शन दोगुने दाम में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन्हें थोक में नशीले पदार्थ सप्लाई कौन कर रहा था। वहीं तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर इज्जतनगर विजेंद्र सिंह, दरोगा सतीश कुमार, दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, सर्वेश कुमार और कांस्टेबल रोहताश शामिल रहे।