फिरोजपुर सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी यात्री बनकर पहुंच गए ट्रेन में,फिर क्या हुआ देखिए

कम करो तो ऐसा जो नाम हो जाए ऐसे एक अधिकारी उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी है,जो दिन हो या रात भी नहीं देखते कभी भी स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में अचानक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं, ऐसे ही रविवार में गाड़ी संख्या 22429 जालंधर से ब्यास के बीच गाड़ी को चेक किया गया साथ में सीएमई भी रहे और गाड़ी में अनऑथराइज्ड पैसेंजर, पैंट्री स्टाफ, सफाई कर्मी को भी चेक किया गया साथ में एक अवैध वेंडर को भी पकड़कर आरपीएफ के हवाले किया,और गाड़ी संख्या 12498 व्यास से जालंधर तक भी गाड़ी को भी चेक किया।