फिरोजपुर की अध्‍यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, फिरोजपुर की बैठक का आयोजन किया गया

फिरोजपुर। राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत संजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, फिरोजपुर की अध्?यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्?वयन समिति, फिरोजपुर की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में नितिन गर्ग, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, शाखा अधिकारियों एवं मुख्?य कार्यालय अधीक्षकों ने भाग लिया । बैठक में मंडल रेल प्रबंधक तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा क्रमश: रेल मंत्री का संदेश तथा महाप्रबंधक, उत्?तर रेलवे का हिंदी दिवस संदेश पढ़ कर सुनाया गया। बैठक में श्री मस्?तराम मीना, सहायक मंडल सामग्री प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी द्वारा राजभाषा विभाग द्वारा किए गए विभिन्?न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई तथा कार्यसूची की मानक मदों पर विस्?तार से चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य मंडल में सरकारी कामकाज में हिंदी प्रयोग को बढ़ावा देना था। राजभाषा अधिकारी के धन्?यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।