बरेली में ईंट भट्ठे पर बड़ा हादसा, मची अफरा तफरी

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ी घटना हो गई। नेशनल हाईवे किनारे स्थित ईंट भट्ठे की कच्ची दीवार गिरने से पांच मजदूर मलबे में दब गए। हादसा सुबह करीबी आठ बजे हुआ। सुबह 12 बजे तक बुलडोजर से मलबा हटाने के बाद चार मजदूरों की बाहर निकाल लिया गया। चारों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांचवें मजदूर की तलाश में रेस्क्यू चल रहा है। एसडीएम समेत तमाम अफसर मौके पर मौजूद हैं।