मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर हुई मौत।  मामा के लिए खेत पर खाना पहुंचाने जा रहा था मृतक युवक। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नांद पसियापुर का मामला

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर हुई मौत।

मामा के लिए खेत पर खाना पहुंचाने जा रहा था मृतक युवक।

थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नांद पसियापुर का मामला।

पीलीभीत में मोटरसाइकिल पर सवार होकर मामा के साथ खेत पर दूसरे मामा के लिए खाना देने जा रहे भांजे की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई है,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज घायल मामा को जिला अस्पताल पीलीभीत इलाज के लिए भेजा दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बार नवादा के रहने वाले 20 वर्षीय लोकेश कुमार पुत्र भूपेंद्र गंगवार अपने मामा के लिए मोटरसाइकिल से खाना लेकर घर से एमी गांव में खेत पर जा रहे थे।वही की ओर से पीलीभीत से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार लोकेश कुमार की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है,वहीं मृतक के मामा राजेंद्र पाल पुत्र मुन्नालाल निवासी बार नवादा उम्र 47 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,जिनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कोतवाल मनोज मिश्रा के द्वारा बताया गया है ट्रक संख्या यूपी 22 A T 7030 की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक 20 वर्षीय युवक लोकेश गंगवार निवासी बार नवादा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की मौके पर ही मौत हो गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।विधिक कार्रवाई की जा रही है।