युवक की हत्या 9 दिन बाद नाले में मिला शव

बरेली। थाना आंवला क्षेत्र के गांव पनवड़िया निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र मोती की 9 दिन बाद नाले में मिली लाश,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। परिजनों ने बताया 11मार्च को को विनोद कुमार खेत में फसल को पानी लगाने गया था पानी लगाने को लेकर गांव के ही रहने वाले बड्डे कुमार और मनिपाल से खेत पर झगड़ा हो गया उसके बाद से विनोद कुमार गायब हो गया। परिवार बालों ने विनोद कुमार की सभी जगह तलाश की कोई पता नहीं लगा 9 दिन बाद विनोद कुमार की लाश आंवला से 2 किलोमीटर की दूरी पर सिद्ध बाबा की मढ़ी के पास नाले में सुबह पड़ी हुई थी मंदिर के पुजारी ने देखा उसने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले घटना स्थल पहुंचे उन्होंने लाश की शिनाख्त की विनोद कुमार की लाश थी परिवार बालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिवार बालों का आरोप है कि 11 मार्च को बड्डे कुमार और मनिपाल ने झगड़ा किया था इन्होंने ही विनोद कुमार की हत्या की है विनोद कुमार का एक पैर गांव है आवंला पुलिस ने मनिपाल की पत्नी को हिरासत में के लिया है जांच शुरू कर दी है।