हरदोई पुलिस ने बच्चा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा, बच्चे की सकुशल बरामदगी करते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसपी ने टीम को दिया 25 हजार का इनाम

हरदोई। अतरौली के गौरीकला में एक तीन वर्षीय बालक एक माह पहले गुमशुदा हो गया था। जिसकी सूचना अपने मायके आई उसकी मां ने पुलिस को दी। ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत एसपी के निर्देशन पर पुलिस ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की पुलिस के सहयोग से बालक की बरामदगी की है। जिसमें पुलिस एक सप्ताह तक खाक छानती रही फिर गुमशुदा रितिक को बरामद किया हैं। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

अतरौली थाना क्षेत्र के गौरीकला से 21 फरवरी को एक तीन वर्षीय बालक चोरी हो गया था। जिसकी सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत एक टीम को गठित किया। अपहृत बच्चे रितिक के संबंध में सर्विलांस के माध्यम से अभय वर्मा व उमाशंकर की संदिग्धता प्रतीत हुई। जिस पर इन दोनों से पूछताक्ष की गई। कई बार पूछताक्ष में आरोपियों ने बताया कि जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र अतरौली व जनपद सीतापुर से दो बच्चों सहित कुल तीन बच्चों को अपहृत किया। जिसमें अटरिया से शादी समारोह में 10 फरवरी को आर्यन व थाना विसवां से कार्तिक मौर्य तीन वर्ष को अपहृत किया था। आरोपियों ने बताया कि बच्चे चोरी करके दिल्ली में रह रही महिला सोनिया को दे देते थे। सोनिया विजयवाड़ा में रहने वाली शारदा हसीना व बिजली को बेच देती थी। सोनिया नाम की महिला को पुलिस ने पूछताक्ष के लिए बुलाया तो उसने बताया कि हरदोई वाले बच्चे को तेलंगाना में शारदा के माध्यम से बेचने हेतु भेजा है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने एएसपी पूर्वी नृपेंद्र के नेतृत्व में बच्चे की वापसी के लिए एक टीम को 14 मार्च को तेलंगाना रवाना किया। जिसमें सोनिया ने बताया कि सीतापुर के दो बच्चों को एक राजमुंद्री और विजयवाड़ा में बेचा गया है। पुलिस ने तेलंगाना पुलिस के अपेक्षित सहयोग से तीन वर्षीय रितिक की सकुशल बरामदगी की है। मौके से पठान मुमताज उर्फ हसीना, विक्कोल बिजली व मुड़ावती शारदा फरार हो गई। पुलिस टीम द्वारा हवाई जहाज के माध्यम से बच्चे को सकुशल हरदोई लाया गया। सीतापुर के दोनों बच्चों की बरामदगी के लिए टीम वहां पर कार्यरत है। सीतापुर के सदरपुर थाना के अलायपुर निवासी अभय वर्मा, लखनऊ के महगवां थाने के शाहपुर निवासी उमाशंकर, नई दिल्ली डी ब्लॉक के मोहल्ला मंगोलपुरी निवासी सोनिया उर्फ सुनीता ने बताया कि वह बच्चों की किडनैपिंग करके करीब ढाई लाख रूपये में आंध्र प्रदेश में बेचते थे। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बच्चा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में कई महिलाएं शामिल है। इन आरोपियों द्वारा क्षेत्र में घूम घूमकर रैकी की जाती थी। शादी समारोहों भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि से छोटे -छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर मोबाइल दिखाने के बहाने व बहला फुसलाकर उठा ले जाते है और बच्चों के फोटो आरोपी सोनिया उर्फ सुनीता को भेज देते थे। बच्चे के रंगरूप आदि के अनुसार बच्चे की कीमत तय की जाती है। आरोपी सुनीता के मुताबिक कीमत तय होने के बाद बच्चे को दिल्ली पहुंचा दिया जाता था। फिर वहां से उन्हें आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा और तेलंगाना पहुंचा दिया जाता था। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बच्चों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया हैं। तीन वर्षीय बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने हरदोई पुलिस के आभार जताया हैं।