बरखेड़ा ग्रामीण क्षेत्र में पंरपरागत तरह से मनाई जा रही है होली

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र में परंपरागत तरीके से होली मनाई जा रही है लोग ठोल नगाड़े के साथ चौपाई गाकर होली खेल रहे हैं जहां आधुनिक दौर में लोग आधुनिक तौर तरीके से होली मनाते हैं तो वही ग्रामीणों के द्वारा आज भी परम्परागत तरीके से होली मनाई जा रही है। जिसमें चौपाई नाच गाना और जौ की वालियों का होली में डालने की परंपरा आज भी शामिल है।