बुरा ना मानो होली है कहकर खूब डाला रंग।

पीलीभीत।बुरा न मानो होली है जी हां होली की वात सुनकर ही रंगों से मन मोहक हो रहा है चारों तरफ होली की खुमारी में छाए लोग एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। हवाओं में गुलाल की खुशबू आ रही है और चारों ओर होली का नशा सिर चढ़कर बोला रहा है।