पश्चिम रेलवे चलाएगी असारवा और आगरा केंट के बीच त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे चलाएगी असारवा और आगरा केंट के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा होली फेस्टिवल और समर सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से आसरवा-आगरा केंट के बीच विशेष किराये पर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

ट्रेन संख्या 04170/04169 असारवा-आगरा केंट-असारवा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (16 फेरे)

ट्रेन संख्या 04170 आसरवा-आगरा केंट स्पेशल 16 मार्च 2025 से 01 अप्रैल 2025 तक प्रति मंगलवार, गुरुवार और रविवार को असारवा से प्रातः 09.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 02.30 बजे आगरा केंट पहुंचेगी। इस तरह ट्रेन संख्या 04169 आगरा केंट-असारवा स्पेशल 15 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक प्रति सोमवार, बुधवार और शनिवार को आगरा केंट से दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 05.45 बजे असारवा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन हिम्मतनगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, मावली, चंदेरिया, मांडल गढ़,बूंदी, केशोराय पाटन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना और फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 04170 की बुकिंग 14 मार्च 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।