पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और भावनगर टर्मिनस के बीच चलाएगी स्‍पेशल ट्रेन!विनीत अभिषेक,,

पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और भावनगर टर्मिनस के बीच चलाएगी स्?पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और भावनगर टर्मिनस स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर स्?पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा ने दी जानकारी

ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09013 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को 19:25 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09014 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 13 मार्च, 2025 को भावनगर टर्मिनस से 04:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, वडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और सिहोर गुजरात स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09013 की बुकिंग 11 मार्च, 2025 से, जबकि ट्रेन संख्?या 09014 की बुकिंग 12 मार्च, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।