होली पर्व पर समीर खूंटे की शुभकामनाएं एवं सतर्कता की अपील

कोरबा। सिटीअपडेट न्यूज के पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता समीर खूंटे ने प्रदेश एवं जिलेवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण एवं पर्यावरण के अनुकूल होली खेलने की अपील की है।

समीर खूंटे ने कहा कि होली रंगों और उमंग का त्यौहार है, जिसे प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने खासतौर पर चाइनीज रंगों से बचने की सलाह दी, जो त्वचा और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग न लगाया जाए, जिससे किसी की भावनाएं आहत न हों और सभी को सुखद अनुभव मिले।

पानी बचाने की अपील

समीर खूंटे ने लोगों से होली खेलते समय जल संरक्षण का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि होली के दौरान अधिक मात्रा में पानी बर्बाद किया जाता है, जिससे जल संकट की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए सूखी होली खेलकर पानी की बचत करनी चाहिए और इसे सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ मनाना चाहिए।

जिला प्रशासन के नियमों का करें पालन

समीर खूंटे ने सभी से जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि होली के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

होली को बनाए यादगार और सुरक्षित

उन्होंने अंत में कहा कि होली खुशियों और मेल-जोल का त्यौहार है, जिसे सभी को मिलकर प्यार, सम्मान और संयम के साथ मनाना चाहिए। उनकी ओर से एक बार फिर सभी नागरिकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Citiupdate की रिपोर्ट...