होली के अवसर पर पार्षद मुकेश राठौर ने दी शुभकामनाएं, की शांति पूर्वक होली खेलने की अपील

कोरबा। नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 19 पथरीपारा के पार्षद मुकेश राठौर ने होली पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों एवं जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से होली के पर्व को आपसी प्रेम, सौहार्द और शांति के साथ मनाने की अपील की है।

पार्षद मुकेश राठौर ने नागरिकों से अनुरोध किया कि होली खेलते समय जबरदस्ती किसी पर रंग न डालें और सभी की भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने खासतौर पर चाइनीज रंगों के उपयोग से बचने की सलाह दी, क्योंकि ये रंग त्वचा व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पानी को अनावश्यक रूप से बर्बाद न करें और जितना संभव हो पानी बचाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का त्योहार है, जिसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की, जिससे त्योहार की खुशियां बरकरार रहें और किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शहरवासियों से किया अनुशासित और स्वच्छ होली मनाने का आग्रह
पार्षद राठौर ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे होली के दौरान शराब या किसी अन्य नशे का सेवन न करें और सड़क पर हुड़दंग करने से बचें। उन्होंने प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा व दिशानिर्देशों का पालन करने और त्योहार को शांति और अनुशासन के साथ मनाने का आग्रह किया।

पार्षद मुकेश राठौर ने अंत में सभी नागरिकों को पुनः होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, रंग और उमंग लेकर आए तथा समाज में प्रेम और एकता का संदेश फैलाए।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...