तालदेवरी सरपंच ने अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर दी शुभकामनाएं

बम्हनीडीह, जांजगीर-चांपा: नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 12 मई को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। इस कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तालदेवरी की सरपंच श्रीमती सीमा शुखलाल सोनवानी ने प्रदेश सहित समस्त चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत महिला नर्सों एवं ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं।

सरपंच सीमा सोनवानी ने अपने संदेश में कहा कि नर्सिंग पेशा सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और मानवता का प्रतीक है। नर्सें न केवल मरीजों की देखभाल करती हैं, बल्कि वे समाज के स्वास्थ्य रक्षा तंत्र की रीढ़ भी हैं। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान नर्सों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को भी याद किया और उनके अतुलनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने आगे कहा कि नर्सों का योगदान समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वे बिना किसी स्वार्थ के दिन-रात मरीजों की सेवा में लगी रहती हैं। हमें उनके समर्पण, धैर्य और निस्वार्थ सेवा का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

आने वाले समय में ग्राम पंचायत में भी होगा आयोजन

इस अवसर पर ग्राम पंचायत तालदेवरी में आने वाले समय में एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्सों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है। ग्रामवासियों ने भी नर्सों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई और लोगों को जागरूक किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सदस्य, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी को भी विशेष रूप से आमंत्रित करने की योजना बनाई जा रही है। इसी के साथ ही सभी ने मिलकर नर्सों के योगदान को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

"नर्सिंग सिर्फ एक पेशा नहीं, यह सेवा, त्याग और मानवता का प्रतीक है। हम सभी को नर्सों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करना चाहिए।"

सीमा शुखलाल सोनवानी, सरपंच, तालदेवरी

CITIUPDATE के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...