रेलगाँव में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रेलगाँव में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज में 12 मार्च को होली एवं राष्ट्रीय फूल लगाओ दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था अनुभाग की तरफ से पौधारोपण किया गया। रेलगाँव में स्थित शिव मंदिर के समीप पार्क में 12 मार्च को कई प्रजाति के पौधे लगाए गए जिसमे मुख्यतः रूप से आँवला, आम्रपाली आम, कटहल, रातरानी इत्यादि शामिल थे । पौधारोपण कार्यक्रम में स्काउट, एवं पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था के कर्मचारी शामिल हुए । सभी की तरफ से पौधारोपण किया गया । इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने हेतु कपड़े के थैलो का वितरण किया गया । पौधारोपण हेतु गड्ढो के निर्माण हेतु पेट्रोल चालित हैंड ड्रिल मशीन का उपयोग किया गया ।कार्यक्रम के अंत में सभी से ईको फ्रेंडली होली खेलने के लिए अपील की गयी जिसमे होलिका को जलाने के लिए पेड़ो को न काटे, ध्वनि प्रदूषण कम करे, पानी की बचत करे, ईको फ्रेंडली रंगो का प्रयोग करे इत्यादि सम्मलित है ।

उपरोक्त कार्यक्रम शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक के मार्गदर्शन में अखिलेश कुमार सिंह वरिष्ठ खंड इंजीनियर, अवधेश सिंह मुख्य कार्यालय अधीक्षक, सविता सरोज वरिष्ठ लिपिक, एवं सत्यापाल स्काउट एवं गाइड के द्वारा सम्पन्न किया गया ।