गोरखपुर: हाईवे किंग होटल और आकाश ढाबा पर नाबालिग से मजदूरी, नशे का भी आदी

  • गोरखपुर: हाईवे किंग होटल और आकाश ढाबा पर नाबालिग से मजदूरी, प्रशासन कब करेगा कार्रवाई?

गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौकी अंतर्गत माड़ापार स्थित आकाश ढाबा और हाईवे किंग होटल पर एक नाबालिग बच्चे के काम करने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, यह नाबालिग बिहार का रहने वाला है और शराब व गांजे का आदी बताया जा रहा है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह नाबालिग बिहार से गोरखपुर तक कैसे पहुंचा और इस ढाबे व होटल में काम करने को मजबूर क्यों है? सूत्रों का कहना है कि फिलहाल वह हाईवे किंग होटल में विशाल नाम के युवक के साथ रहता है और नशे का सेवन करता है।

यह मामला बाल श्रम और नशा तस्करी जैसी गंभीर समस्याओं की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि प्रशासन इस पर कब कार्रवाई करेगा? क्या पुलिस और संबंधित विभाग इस बच्चे को बचाने और इसके पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए कदम उठाएंगे?

अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में कब तक ठोस कार्रवाई करते हैं और इस नाबालिग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था करते हैं।

रिपोर्ट: समीर यादव