फाल्गुनी लख्खी मेला 2025 शुभ एकादशी पर्व पर श्री श्याम सेवा परिवार यूपी 33 वालों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं...

ऊंचाहार,रायबरेली। फाल्गुन लख्खी मेला वर्ष 2025 में श्री श्याम सेवा परिवार यूपी 33 वालों की तरफ़ से द्वितीय बस यात्रा श्री खाटू श्याम सीकर राजस्थान में सबसे बड़ी फाल्गुन एकादशी व्रत के अवसर पर दर्शन के लिए मनीरामपुर से 33 सदस्यों का जत्था 08 मार्च को मनीरामपुर से सीकर राजस्थान श्री खाटू श्याम जी के लिए निकला और 10 मार्च को बाबा के दर्शन कर मेंहदी पुर बाला जी के दर्शन हेतु प्रस्थान किया और तत्पश्चात 11 मार्च को वृंदावन में श्री बांके बिहारी के दर्शन कर और वृंदावन में होली खेल कर घर वापसी की।इस दरम्यान मुख्य नेतृत्व करता के रूप में लालू तिवारी मनीरामपुर ,रज्जन दुबे उर्फ शास्त्री जी, आशीष शुक्ल अरखा, अंकित मिश्रा पंकज मिश्रा, विकास पांडेय लक्ष्मीगंज, अंकित पंडित शिव गारमेंट,राजा अभिषेक तिवारी, मनोज कोटेदार,संतोष जायसवाल,चंद्रप्रकाश,पप्पू ओझा,छोटू मिश्रा किशुनी का पुरवा सहित श्याम भक्त गण मौजूद रहे। जय श्री श्याम...