ग्राम पंचायत खैरगढ़ मे ग्राम प्रधान ममता देवी ने सभी सम्मानित सदस्यों को होली मिलन कार्यक्रम ओर मानदेय ओर सम्मान समारोह आयोजित किया।

ग्राम पंचायत खैरगढ़ मे ग्राम प्रधान ममता देवी ने सभी सम्मानित सदस्यों को होली मिलन कार्यक्रम ओर मानदेय ओर सम्मान समारोह आयोजित किया सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रधानपति उदयवीर सिंह. पंचायत सचिव अमित कुमार सिंह. पंचायत सहायक पूजा. केयर टेकर बबली. सफाई कर्मी गुडडू उपस्थित रहे