अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजसेवी महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित

फिरोजाबाद, 8 मार्च 2025 (शनिवार) ? अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानवाधिकार सहायता संघ फिरोजाबाद की टीम ने समाज और देशहित में योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। यह कार्यक्रम जैन मंदिर सभा कक्ष में संपन्न हुआ, जहां महिलाओं को पीट पट्टिका पहनाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किड्स कॉर्नर स्कूल की प्रिंसिपल रूपाली भटनागर और जीवन धारा हॉस्पिटल की डॉ. रचना जैन उपस्थित रहीं। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूनम शर्मा (पार्षद) और तृप्ति उपाध्याय (आहार विशेषज्ञ, जिला अस्पताल फिरोजाबाद) शामिल हुईं। सम्मानित अतिथियों में डॉ. सुप्रिया बैंदिल (एसआई, थाना उत्तर), अनु चौधरी, मानसी जी, राधा संखवार, नारी शक्ति स्वाभिमान की चंद्रकांता शंखवार, नीता पांडे, मनीषा कुलश्रेष्ठ और डॉ. निधि गुप्ता मौजूद रहीं।

नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों का विशेष सम्मान
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों का सम्मान रहा, जिससे न केवल फिरोजाबाद बल्कि पूरे देश में एक नया संदेश गया। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की लगभग 100 महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला संरक्षक सौरभ लहरी ने किया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री निर्मल जैन, जिला अध्यक्ष दर्शन पांडे और महिला जिला अध्यक्ष रमा भदौरिया ने सभी अतिथियों व सम्मानित महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र चित्तौड़िया, तरुण उपाध्याय, मनीष शर्मा, मोहित कुलश्रेष्ठ, अनिल परिहार, दुष्यंत यादव, रणवीर, चेतन दीक्षित, उत्कर्ष पाठक और अंश पालीवाल का विशेष योगदान रहा।