होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन!कैप्टन शशि किरण

होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार

1. गाडी संख्या 09001/09002, मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.03.25, 15.03.25, 17.03.25, 19.03.25

22.03.25, 24.03.25, 26.03.25, 29.03.25 को मुम्बई सेट्रल से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.03.25, 13.03.25, 16.03.25, 18.03.25, 20.03.25, 23.03.25, 25.03.25, 27.03.25, 30.03.25 को 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 04 सैकण्ड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।

2. 03007/03008, हावडा-खातीपुरा (जयपुर)-हावडा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 03007, हावडा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 को हावडा से 18.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 23.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 03008, खातीपुरा (जयपुर)-हावडा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.03.25 व 18.03.25 को खातीपुरा से 05.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 15.15 बजे हावडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविन्दपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।�

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 20 डिब्बे होगे।

3.09623/09624, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज- उदयपुर सिटी स्पेशल

गाडी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.03.25 व 18.03.25 को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 प्रस्थान कर गुरूवार को 05.30 बजे फारबिसगंज पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, फारबिसगंज- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25 व 20.03.25 को फारबिसगंज से 09.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अगले दिन 14.55 बजे आगमन व 15.05 प्रस्थान कर शनिवार को 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बेगू सराय, खगडिया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट व अररिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।