गैस सिलेण्डर चोरी मामले में भाजपा कार्यकर्ता पर लगा आरोप : अंकित सिंह (आरोपी के परिजन)

बैकुंठपुर। बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने सिलेंडर चोरी के मामले को उजागर कर पाँच आरोपियों को हाल ही में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ गैस सिलेंडर बरामद किया गया है मामले में सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही भी की गई है वहीं इस गैस सिलेंडर चोरी मामले में संलिप्त नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है जैसा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में सिलेंडर चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं शिकायत पर बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस द्वारा सघन जांच कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

एक पक्षीय कार्यवाही से नाराज आरोपी के परिजन ने पक्षपात का लगाया आरोप।

बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही से नाराज आरोपी के परिजनों ने मामले को ले कर कोरिया पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से गैस सिलेंडर चोरी में संलिप्त अन्य लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की जाने की बात कही है आरोपी के परिजनों का कहना है कि कोरिया पुलिस ने बैकुंठपुर विधायक के खास लोगों पर कार्यवाही नहीं की,जिसमें एक व्यक्ति जिसके द्वारा लगभग छ: गैस सिलेण्डर की खरीदी की गई थी जिसका नाम उजागर नहीं किया गया वहीं अन्य व्यक्ति जिसका नाम राजा था उस व्यक्ति से 25 से 30 हजार रूपये ले कर अगले दिन छोड़ दिया गया, हम गरीब है हमारे ऊपर एक तरफा कार्यवाही क्यों की गई है कार्यवाही होनी ही है तो सभी पर बराबर कार्यवाही किया जाए।

बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही के बाद अबकोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है क्या गैस सिलेण्डर चोरी मामले में एक पक्षीय कार्यवाही क्यों की गई क्या अन्य आरोपियों को सह दिया जा रहा है क्या चोरी की गैस सिलेण्डर खरीदी करने वाला आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता होने के कारण कार्यवाही क्यों नहीं की गई, क्या विधायक के कार्यकताओं को किसी भी मामले में गलत पाए जाने पर कार्यवाही नहीं की जाएगी, क्या भाजपा सत्ता शासन होने का लाभ भाजपा कार्यकर्ता लेने किसी भी हद तक जा सकते है क्या कोरिया पुलिस कार्यवाही करने से घबरा रही है अब देखना होगा आखिर कोरिया पुलिस द्वारा गैस सिलेण्डर चोरी में संलिप्त लोगों पर कब तक कार्यवाही की जाएगी।