आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत, पटना सब स्टेशन में था कार्यरत।

बैकुंठपुर। पटना के सब स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी की आकाशीय बिजली गिरने से आज मौत हो गई है घटना शाम के 4 बजे की बताई जा रही है जब 22 वर्षीय युवक बिजली के ख़म्भे में चढ़ कर फेस चढ़ाने का कार्य कर रहा था तभी भीषण बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली की चमक होने लगी जिससे बिजली पोल में चढ़े कर्मचारी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गईं है स्थानीय लोगों द्वारा युवक को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में उपचार के लाया गया था जिला चिकित्सक द्वारा युवक के जांच की गई जिसमें पाया गया कि युवक का शरीर का कुछ भाग भूरी तरह से जल गया है जिससे मृत घोषित कर दिया गया है मृतक युवक का नाम शंकर सोनी जो ग्राम खोडरी पंचायत का निवासी है ।