प्रयागराज मण्डल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

प्रयागराज मण्डल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महिलाओं के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गयी । ध्य्ताव्य है कि प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किये गए महाकुंभ -2025 के विश्वस्तरीय आयोजन में रेलवे की महिला कर्मचारियों ने अहम भूमिका अदा की जिसकी प्रशंसा माननीय केंद्रीय रेल मंत्री, श्री अश्वनी वैष्णव द्वारा भी की गयी ।दिनांक 08.03.2025 को स्टेशन निदेशक/प्रयागराज, वीके द्विवेदी ने प्रयागराज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों को पुष्प देकर सम्मानित किया एवं उनके सराहनीय कार्यों का उल्लेख करते हुए उनका मनोबल बढाया । स्टेशन निदेशक ने इस अवसर पर कहा आपकी जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ पुरुष कर्मचारियों से ज्यादा बड़ी है, आप कुशलता से घर और परिवार को चलती है और अपनी कुशल क्षमता से रेलवे में भी अग्रणी भूमिका निभाती है इसलिए आपका कार्य ज्यादा सराहनीय है ।इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल के टूंडला स्टेशन से गाडी संख्या, 12308 बीकानेर - हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया । इस गाडी की महिला कर्मचारियों का टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल एवं प्रयागराज जंक्शन पर स्वागत किया गया । इस गाडी में लोको पायलट, सहायक लोको लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर जैसे महत्वपूर्ण कार्य की कमान महिला कर्मचारियों के हाथों में थी । रेलवे की महिला कर्मचारी इन अहम पदों की समस्त जिम्मेदारियों का निर्वाह कुशलता पूर्वक किया। गाडी संख्या, 12308 बीकानेर - हावड़ा एक्सप्रेस के संचालन टूंडला से स्टेशन मास्टर, श्रीमती शशी; वरिष्ठ लोको पायलट, पूजा कुमारी; ट्रेन मैनेजर, श्रीमती रेणुका; पॉइंट्समैन, श्रीमती अर्चन सिंह ने संचालित किया । कानपुर से वरिष्ठ लोको पायलट, प्रगति कुशवाह; वरिष्ठ लोको पायलट अंजलि भारती; ट्रेन मैनेजर, अंजलि ने और प्रयागराज से वरिष्ठ लोको पायलट,निधि शुक्ला; वरिष्ठ लोको पायलट सुष्मिता ने संचालित किया । प्रयागराज से ट्रेन मैनेजर स्नेहलता ने ट्रेन मैनेजर की जिम्मेदारी निभायी ।इस ट्रेन में सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल की दीप्ति कुमारी, नेहा, कविता कुमारी, नेहा राज एवं रेखा ने निभायी