उत्तराखंड मास्टर देहरादून ने जीती प्रतियोगिता, एन सी आर रेलवे प्रयागराज को मिला दूसरा स्थान

सेवन ऐ साइड मास्टर्स फुटबाल प्रतियोगिता हुई संपन्न

उत्तराखंड मास्टर देहरादून और एनसीआर के बीच खेला गया फाइनल मैच

उत्तराखंड मास्टर देहरादून ने जीती प्रतियोगिता, एन सी आर रेलवे प्रयागराज को मिला दूसरा स्थान

मास्टर फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मास्टर वेटरन फुटबाल प्रतियोगिता में दिनांक 8 मार्च को खेले गए कुल 7 लीग मैच में उत्तराखंड मास्टर्स एवं NCR रेलवे ने अपने अपने लीग मैच जीतते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया।

इसी क्रम में आज दिनांक 09 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में उत्तराखंड मास्टर्स एन सी आर रेलवे प्रयागराज को 2/1 से हरा कर इस प्रतियोगिता की विजई टीम बनी और एन सी आर रेलवे प्रयागराज दूसरे स्थान पर रही।

इसी क्रम में 08 मार्च के खेले गये सभी मैच के परिणाम इस प्रकार है

1st मैच - प्रयागराज केबल 4 ने यंगस्टार वेटरन 1 से हराया

2nd मैच- पूर्वी कोलकाता 2 ने उत्तराखंड मास्टर्स 0 से हराया

3rd मैच - एन सी आर प्रयागराज 1 ने उत्तराखंड मास्टर्स 1 का मैच ड्रॉ

4th मैच - प्रयागराज मास्टर्स 4 ने वाराणसी वेटरन 0 से हराया

5th मैच- उत्तराखंड मास्टर्स ने प्रयाग केबल को 1-0 से हराया

6th मैच- उत्तराखंड मास्टर्स बी ने प्रयागराज मास्टर्स को 3-0 से हराया

7th मैच - एन सी आर प्रयागराज ने वाराणसी वेटरन को 6-0 से हराया

प्रेम नाथ कोषाध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ प्रयागराज, जगमोहन गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, हिमांशु बडोंनी, DRM, NCR प्रयागराज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को इस प्रकार के आयोजन के लिए आयोजकों को और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।