ग्रामीणों ने की कोटा निरस्त करने की मांग



हरचंदपुर, रायबरेली l
क्षेत्र के रहवा गांव में कोटेदार की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है ।जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने कोटे को निरस्त कर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है।
डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि गांव के कोटेदार द्वारा मनमाने ढंग से राशन का वितरण किया जाता है कई ग्रामीणों का फिंगर प्रिंट लेकर भी उन्हें राशन नहीं दिया जाता।ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर लोगों को बिना राशन लिए ही लौटना पड़ता है,राशन न मिलने पर कोई ग्रामीण शिकायत करता है तो उल्टे उस पर रौब दिखाते है ।
कोटेदार के रवैए से ग्रामीणों ने भारी आक्रोश व्यक्त है।
ग्रामीणों ने कोटे को निरस्त करने की मांग की है।