अमृतसर से कटिहार के बीच आरक्षित त्‍यौहार स्‍पेशल! सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी

रेलवे के फिरोजपुर मंडल सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह ने त्योहारों के दौरान, रेलयात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, उत्तर रेलवे द्वारा अमृतसर और कटिहार के बीच आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04680 (केवल एक तरफ़) का संचालन निम्नानुसार करेगीआरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी 04680 अमृतसर से कटिहार के लिए दिनांक 07.03.2025 (एक ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्?पेशल रेलगाड़ी 04680 अमृतसर से रात्रि 20:10 बजे प्रस्थान कर एक दिन बाद सुबह 10.30 बजे कटिहार पहुँचेगी।मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सहरसा, बनमनखी तथा पूर्णियाँ स्टेशनों पर ठहरेगी