ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने दी खुशखबरी चलेगी होली स्पेशल ट्रेन।

फिरोजपुर मंडल के अमृतसर रेलवे स्टेशन से बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने एक होली स्पेशल ट्रेन का चलाने का निर्णय लिया है गाड़ी संख्या 05733 जोकि अमृतसर कटिहार के बीच चलेगी यह गाड़ी 08,15,22और 29 मार्च को अमृतसर से सुबह 4:20 बजे चलेगी जो ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुजफ्फरपुर,मेरठ सिटी, हापुड़,खुर्जा, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल,लखनऊ, गोंडा, बस्ती, छपरा होते हुए अगले दिन में 15:00 बजे कटिहार पहुंचेगी, और कटिहार से गाड़ी संख्या 05734 अमृतसर के लिए 06,13,20 और 27 मार्च को कटिहार रेलवे स्टेशन से सुबह 11:40 बजे चलकर अमृतसर अगले दिन रात में 00:10 बजे पहुंचेगी।