आगामी त्यौहार होली और ईद को लेकर गांव में हुई पीस कमेटी की बैठक  

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जटहा बाजार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा के द्वारा थाने पर पीस कमेटी का आयोजन किया जाता हैं।लेकिन थाना अंतर्गत आने वाले गांव में हल्का बीट के सिपाही द्वारा भी आगामी त्यौहार होली और ईद को सकुशल संपन्न कराने को लेकर काफी बड़ी जिम्मेदारी होती हैं ।इसी क्रम में आज थाना जटहा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकहा लुकपुर में कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव उप निरीक्षक आकाश कुमार ग्वाल द्वारा अपने हल्का क्षेत्र के गांव के संभ्रांत लोगों तथा गांव के अन्य वरिष्ठ व्यक्तियों साथ बैठक किया गया तथा सबको शासन के दिशा निर्देश के तहत ही होली और ईद का त्योहार ,आपस में मिल जुल कर मनाए ,तथा,एक दूसरे के धर्मो का सम्मान करे। इस दौरान ग्राम के हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग गंगा जमुनी तहजीब से रमजान व होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न करने की मिसाल पेश करने की दवा इस दौरान सैफुल्लाह अंसारी गयासुद्दीन अंसारी इलियास अंसारी नसरुद्दीन अंसारी रियाजुद्दीन अंसारी अबरार अंसारी वकील अंसारी महेंद्र कुमार समीउल्लाह अंसारी मुबारक अंसारी निसार अंसारी डॉक्टर नईमुद्दीन अंसारी क्षेत्र के दोनो धर्मो के लोग उपस्थित रहे।।