नूरी जमा मस्जिद में रमजान के पहली जुमा की नमाज सकुशल  संपन्न

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर जटहा बाजार थाना अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा जटहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजान के पहली जुम्मा की नमाज सकुशल संपन्न करके लिए उपनिरीक्षक वं कांस्टेबल लोगों की ड्यूटी पर तैनात की गई थी उप निरीक्षक व पुलिसकर्मी अपने-अपने हलके में पढ़ने वाले मस्जिदों पर तैनात रहे पकहा लुकपुर नूरी जमा मस्जिद पर उप निरीक्षक आकाश कुमार ग्वाल उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार यादव तैनात रहे मस्जिद के इमाम एम एस कादरी तथा मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारान लोग मौजूद रहे