सपाइयों ने किया पीडीए जन चौपाल का आयोजन।

साजिद उस्मानी, फतेहपुर सीकरी :-​विधानसभा फतेहपुर सीकरी के ही फतेहपुर सीकरी कस्बा के मोहल्ला शिवपुरी स्थित अम्बेडकर पार्क में समाजवादी पार्टी ने पीडीए जन चौपाल का कार्यकम अयोजित किया। जन चौपाल का आयोजन प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड राशिद हसन द्वारा किया गया।
पीडीए जन चौपाल में समाजवादी पार्टी की पीडीए जन नीतियों का प्रचार किया गया। जिसमें मौजूद रहे मुख्य रूप से जिला महासचिव सुरेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा कादिर कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी राहुल चौधरी, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अमित यादव, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप मुखिया ने की संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष रमजान उस्मानी ने किया, इस मौके पर रहे पूर्व डिप्टी चेयरमैन साबिर कुरैशी, आसिफ कुरैशी, अयान अंसारी, कदीर अब्बासी, नकीम सभासद, राधा बालम कुशवाहा, राजू कुरैशी, अब्दुल, जुबैर, इमरान, राशिद, इरफ़ान, इमरान, आदि लोग मौजूद रहे।​​​​​​