थाने में तहरीर दी तो स्कूल प्रबंधक बौखलाया, तमंचा लेकर छात्रों के घर में घुसा 

थाने में तहरीर दी तो स्कूल प्रबंधक बौखलाया, तमंचा लेकर छात्रों के घर में घुसा

संवाददाता साहिल चौहान आंवला, मझगवां/बरेली। मंगलवार को प्रहलादपुर गांव की रहनेवाली महिला किरन अपने दो बच्चों को साथ लेकर आंवला उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। उपजिलाधिकारी नहनेराम को एक शिकायतीपत्र देते हुए बताया नौहारा हसनपुर स्थित कैकेई मदर पव्लिक स्कूल में उसके दो बच्चे एक लड़का व लड़की हाईस्कूल में पढ़ते हैं जिनकी बीते सोमवार से परीक्षा होनी थी। परन्तु कैकई मदर पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक रामप्रकाश ने उसके बच्चों के प्रवेश पत्र नहीं दिये। तो वह अपने पति के साथ स्कूल गई तो स्कूल प्रबन्धक ने पहले तो बैठाये रखा उसके बाद कहने लगा की आपके बच्चों का हाईस्कूल में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। आपके बच्चे पेपर नहीं दे पायेंगे। उसने कहा कि ऐसे तो आपने उसके बच्चों की पूरी साल खराब कर दी। तो इसी बात पर रामप्रकाश भड़क गया और अश्लील व लज्जाजनक गालियां देते हुए उसने स्कूल से धक्का देकर निकाल दिया और बोला कि ज्यादा शोर मचाओगे तो तुम्हें जान से मार दूंगा।

महिला का आरोप है उससे पहले उपरोक्त रामप्रकाश उसका हाथ पकड़कर कमरे में ले गया और तमाम तरह की गंदी गालियां देते हुए धमकी दीं। जिसकी शिकायत उसने द थाना बिशारतगंज में कर दी। शिकायत के दूसरे दिन मंगलवार सुबह रामप्रकाश तमंचा लेकर उसके घर में घुस गया। बोला कि ज्यादा शिकायतबाजी करोगे तो पूरे घर को जान से मार दूंगा। रामप्रकाश ने पूरे वर्ष की फीस व एग्जाम फीस बारह हजार रूपये पहले ही जमा करवा ली। और परीक्षा के समय आने पर बहाने वाजी कर दी। रामप्रकाश ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए धोखाधड़ी करके उसके बच्चों का पूरा वर्ष बर्बाद कर दिया। महिला ने रामप्रकाश दबंग पृवृत्ति का व्यक्ति है कभी भी खुद या गुंडे बदमाशों से उसके घर पर हमला करा सकता है। उसके पूरे परिवार को जान माल का खतरा है। कहता फिरता है उसकी बड़े-बड़े नेताओं में जान पहचान है कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिला ने उपरोक्त प्राइवेट स्कूल प्रबंधक पर कठोर कार्यवाही की मांग की। महिला ने बताया उपजिलाधिकारी आंवला द्वारा उसको कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।