बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम,उ०प्र०भूमि विकास बैंक निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी बोले- शिक्षा का जीवन में है महत्वपूर्ण स्थान

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | जनपद के जहाँगीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के मदैनिया में स्थित पं.रामकरन स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदैनिया में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के अध्यक्ष प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी योगेंद्रनाथ त्रिपाठी और मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी रहे। जो इस वार्षिक उत्सव में सरस्वती मां के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।चल रहे वार्षिकोत्सव में उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे। और आप पढ़- लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे। इस दौरान प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी योगेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है।उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है। जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है।इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने कला के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय के प्रबन्धक सुरेशचंद्र पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रूप में आये वरिष्ठ भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी को शाल देकर सम्मानित किया। इस मौके पूर्व प्रधानाचार्य वंश बहादुर ,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह,प्रवक्ता पवन कुमार द्विवेदी,पूर्व प्रधानाध्यापक हरिशंकर मिश्र,प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्र,विष्णु बालक त्रिपाठी,प्रधानाचार्य आशुतोष पाण्डेय,ममता यादव,एकता पाण्डेय,प्रिया पाण्डेय,अर्चना,शिवानी,शिवांगी,रंजना,महिमा,रिंका,बीना,कुसुम,रोशनी,रवि मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।