पुलिस अधीक्षक ने 84 कोसीय परिक्रमा पड़ावो का किया निरीक्षण दिए निर्देश।

कोथावां/हरदोई_पुलिस अधीक्षक हरदोई ने 84 कोसीय परिक्रमा मेला पड़ाव हर्रैया, नगवां कोथावां, उमरारी गिरधरपुर पड़ावो का निरीक्षणकर संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन सोमवार को जिले के दूसरे पड़ाव हर्रैया पहुंचकर भीरिया घाट की साफ सफाई व धर्मशाला आसपास के बाग बगीचों की व्यवस्थाएं देखी। जंगली जानवरों की भी जानकारी ली। पड़ाव प्रभारी निर्भय सिंह ने अधीक्षक से बिजली व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने की बात कही। पुलिस अधीक्षक हत्याहारन तीर्थ में भरे जल व साफ सफाई पेयजल व्यवस्थाओं की भी हकीकत देखी। तीसरे पड़ाव नगवा कोथावां में रामलीला मैदान,रेन बसेरा में शौचालय, साफ सफाई, पेयजल,लाइट व्यवस्था देखी। चौरा आसपास लगे कैमरों के जानकारी ली। लोगों ने प्राचीन बासकी तलाब मैं गंदगी, मैन चौराहा जाम अतिक्रमण को लेकर शिकायतकी। पश्चात चौथा पड़ाव उमरारी पहुंच कर सूर्यकुंड मंदिर आसपास बाग बगीचे, साफ सफाई शौचालय शुद्ध पेयजल अन्य व्यवस्थाएं देखिए अधीक्षक ने नायब तहसीलदार संडीला को बताया कि दूर दराज से आने वाले साधु संतों गृहस्तों को किसी प्रकार की अपसुविधा ना रहे मेला आने से पहले सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएं। अधीक्षक ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था पड़ावो पर चाक चौबंद रहेगी। इस मौके पर पड़ाव प्रभारी,प्रधान प्रतिनिधि सहित कई लोग मौजूद रहे।