लड़की ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी संग रचाई शादी बोली हमें परेशान न करें केस वापस लें

बरेली: प्रेमनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई युवती ने धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी से शादी कर ली। इस मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है और परिवार से केस वापस लेने की अपील कर रही है।परिवार पर लगाए गंभीर आरोप युवती, जिसने अपना नाम बदलकर दानिया रख लिया है, ने एक वीडियो में कहा, ?मेरा नाम दानिया है, मेरी उम्र 20 साल है। मैं अपनी मर्जी से गई थी और जहां भी हूं, खुश हूं। प्लीज पुलिस केस वापस ले लें और हमें परेशान न करें।युवती ने अपने पिता का नाम लेते हुए कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ली जाए और यदि उसे कोई नुकसान होता है, तो उसके लिए उसके माता-पिता और पुलिस जिम्मेदार होंगे।परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप युवती के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में उसका अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि, अब वायरल वीडियो में युवती ने खुद सामने आकर कहा है कि वह अपनी मर्जी से गई थी और उसे कोई जबरदस्ती नहीं ले गया।?मैंने गलती की, घरवालों ने नहीं?एक अन्य वीडियो में दानिया अपने घरवालों को ट्रोल करने वालों पर भड़कती नजर आई। उसने कहा, ?मेरे घरवालों को बीच में मत लाओ। गलती मैंने की है, उन्होंने नहीं। मेरे माता-पिता ने मुझे अच्छी परवरिश दी है, लेकिन मैंने उनके साथ गलत किया।?एक और वीडियो में दानिया मांग में सिंदूर और माथे पर तिलक लगाए नजर आई, जिससे यह साफ हो गया कि उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है।