लेखपाल के भ्रष्टाचार का ऑडियो वायरल, इसौली पंचायत में मचा हड़कंप

एटा, जलेसर। तहसील जलेसर में तैनात एक क्षेत्रीय लेखपाल के भ्रष्टाचार का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में ग्राम पंचायत इसौली में तैनात लेखपाल ठाकुर आशू कुमार पर खुलेआम रिश्वतखोरी और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति का दावा है कि इसौली पंचायत में हो रहे मिट्टी खनन में लेखपाल खुद एक तिहाई के पार्टनर हैं, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। इतना ही नहीं, ऑडियो में एसडीएम जलेसर और खनन अधिकारी एटा पर भी रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, लेखपाल आशू ठाकुर का कुछ महीने पहले ग्राम पंचायत सकरा के लिए ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन वह अब भी इसौली पंचायत में दबंगई के बल पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि इस पंचायत में अवैध खनन के जरिए मोटी कमाई होती है, जिसके कारण कोई भी अधिकारी यहां से हटना नहीं चाहता।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि लेखपाल ने राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपये की घूस लेकर जनरल कैटेगरी के कुछ अपात्र लोगों को ग्राम समाज की भूमि आवंटित कर दी है, जिस पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई गरीब मजदूर या किसान अपना घर बनाना चाहता है तो लेखपाल कानून का डर दिखाकर काम रुकवा देता है, लेकिन सुविधा शुल्क देने पर अनुमति मिल जाती है। खनन करने वाले व्यक्ति ने ऑडियो में बताया कि एसडीएम और खनन अधिकारी को पैसे देने के बावजूद लेखपाल अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से रातभर खनन स्थल पर गश्त लगाकर अवैध वसूली करते हैं।

इसौली पंचायत के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस भ्रष्ट लेखपाल को नहीं हटाया गया तो जिलाधिकारी एटा से लिखित शिकायत की जाएगी। जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन भी किया जाएगा।

रिपोर्ट: रमेश जादौन

(संवाददाता? एटा)