एटा: दो बाइको में आमने सामने की भीषण भिड़ंत मे तीन की हुई दर्दनाक मौत।

*एटा: दो बाइको में आमने सामने की भीषण भिड़ंत मे तीन की हुई दर्दनाक मौत।*
____________________________________
*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज*
___________________________________

एटा। अवागढ़ थाना के गांव उड़ेरी बंबा के पास दो बाईकों की हुई भीषण भिड़ंत,दो बाइको में आमने सामने की भीषण भिड़ंत मे तीन की हुई दर्दनाक मौत,
चौथे की हालत गंभीर,अस्पताल मे कराया गया भर्ती।

अवागढ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया है कि बुलेट बाइक पर सवार थे तीन युवक और दूसरी एच एफ डीलक्स बाइक पर सवार थे दो युवक, सूचना पर मौके पर पहुंचे अवागढ़ थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने मेडिकल परीक्षण के बाद मृतको के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौथे गंभीर घायल युवक को मेडिकल कॉलेज मे कराया गया है भर्ती।

परिजनों को मृत्यु की खबर मिलने के बाद परिवार में मचा कोहराम,दोनों ही बाइकों की आमने-सामने हुई है भिड़ंत - सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।