रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने अहमदाबाद मण्डल का दौरा किया

रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद, पालनपुर और गांधीनगर कैपिटल स्टेशनों का निरीक्षण किया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया तथा उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और सुझावों को भी सुना।

मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहमदाबाद स्टेशन के पुनर्विकास कार्य सहित अहमदाबाद मण्डल पर चल रही विभिन्न रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अहमदाबाद स्टेशन पर NHSRCL स्टेशन के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण भी किया। साथ ही, पश्चिम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCCIL) के साबरमती स्थित ऑपरेशन कमांड सेंटर का दौरा कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कमांड सेंटर के संचालन की बारीकियों को समझा और इसके प्रभावी कार्यान्वयन की सराहना की।

पालनपुर स्टेशन पर माननीय पूर्व सांसद बनासकांठा परबतभाई पटेल के साथ सौजन्य मुलाकात की तथा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। गांधीनगर कैपिटल स्टेशन के गहन निरीक्षण के दौरान वहां लगाए गए स्टेशन मॉडल का अवलोकन किया और यात्रियों से संवाद किया। उन्होंने स्टेशन पर स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर मंत्री के साथ अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा, मुख्य परियोजना प्रबंधक (डीएफसी) मनीष अवस्थी, मुख्य परियोजना प्रबंधक (RLDA) संजीव कुमार, हाई स्पीड रेल के वरिष्ठ अधिकारीगण, अहमदाबाद मण्डल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।