अमित कुमार ने एसबीडी नेशनल ओपन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में डेडलिफ्ट में रजत पदक जीता

अमित कुमार ने एसबीडी नेशनल ओपन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में डेडलिफ्ट में रजत पदक जीता

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के सहायक मण्डल मेकेनिकल इंजीनियर, गांधीधाम अमित कुमार ने एसबीडी नेशनल ओपन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 19 से 23 फरवरी 2025 तक पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित की जा रही है।मंडल रेल प्रवक्ता, अहमदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित कुमार ने 93 किलोग्राम भार वर्ग की डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए 307.5 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत क्षमताओं को दर्शाती है, बल्कि इससे पूरे अहमदाबाद मंडल का भी मान बढ़ा है।अमित कुमार की यह सफलता उनकी कठोर मेहनत, अटूट समर्पण और खेल के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उनका यह उपलब्धि हर उस युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणास्रोत है, जो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं।