कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बैकुंठपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के आखिरी निर्वाचन 23 फ़रवरी को संपन्न होगा सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के 302 मतदान केंद्रों में मतदान होगी।

टीम वर्क के साथ काम करने की दी शुभकामनाएं

निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर पहुंचकर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की इसके पहले सभी मतदान कर्मियों, अधिकारियों, पुलिस जवानों, कोटवारों को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने यानी टीम वर्क के साथ काम करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा ऑल दी बेस्ट। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ व रिटर्निग अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डी.डी. मण्डावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीएम दीपिका नेताम अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों का होगा मतदान

जनपद पंचायत क्षेत्र बैकुंठपुर के रिटर्निंग अधिकारी ने जानकारी दी है कि कुल 120 ग्राम पंचायत हैं जहां 302 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल पदों की संख्या 1749 है। वार्ड पंच 1599, सरपंच पद 117, जनपद सदस्य 25 और जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 08 है। अभ्यर्थियों की बात करें तो 982 वार्ड पंचों के लिए 2 हजार 383, 117 सरपंच पदों के लिए 513, 25 जनपद सदस्यों के लिए 162 तथा 8 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं। बता दें तीन ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, वहीं ऐसे 24 वार्ड पंच हैं, जहां कोई उम्मीदवार नहीं खड़े हैं, जबकि 4 सरपंच एवं 593 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रवार उम्मीदवार

बैकुंठपुर (प्रथम) अनारक्षित महिला सीट से 3, बैकुंठपुर (द्वितीय) अ.ज.जा. मुक्त सीट से 3, बैकुंठपुर (तृतीय) अ.जा. महिला सीट से 8, बैकुंठपुर (चतुर्थ) अनारक्षित मुक्त सीट से 13, बैकुण्ठपुर (पंचम) अनारक्षित महिला सीट से 5, बैकुण्ठपुर (पष्ठम) अनारक्षित मुक्त सीट से 7, खड़गवां (प्रथम) अ.ज.जा. महिला सीट से 6, खड़गवां (द्वितीय) अ.ज.जा महिला सीट से 5 उम्मीदवार मैदान में हैं।

एक लाख 45 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय और आखिरी चरण के तहत बैकुंठपुर विकासखण्ड के अंतर्गत एक लाख 45 हजार 869 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस तरह प्रत्येक मतदाता 4 उम्मीदवारों के 5 साल के लिए किस्मत लिखेगा।

महिला मतदाताओं की संख्या अधिक

पुरुष मतदाओं की संख्या 72 हजार 365, महिला मतदाताओं की संख्या 73 हजार 504 है जबकि तृतीय लिंग मतदाता की संख्या महज 6 हैं।

ग्राम कटकोना में सबसे कम मतदाता

सबसे कम मतदाताओं की बात करें तो ग्राम पंचायत कटकोना के मतदान केंद्रों में हैं जहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 91 हैं, महिला मतदाताओं की संख्या 69 है यानी 160 मतदाता ही इन मतदान केंद्रों में हैं।

अधिकारियों-कर्मचारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पारदर्शी व निष्पक्ष मतदान के लिए करीब एक हजार अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी 302 मतदान केंद्रों में मतदान सामग्री सहित मतदान दलों को सकुशल रवाना व वापसी हेतु छोटी-बड़ी करीब 130 वाहनों से अधिक की व्यवस्था की गई है।

4 राजपत्रित अधिकारी सहित-पुलिस जवान होंगे तैनात

शांतिपूर्ण मतदान हेतु 4 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित 600 पुलिस जवान को शांतिपूर्ण मतदान कार्यों के लिए जिम्मेदारी दी गई है। 13 चार पहिया व दुपहिया वाहन पेट्रोलिंग के लिए आवाजाही करेंगे इसके अलावा 11 क्यूआरटी, 26 रिजर्व टीम भी रहेंगे। साथ मेडिकल टीम रहेंगे और एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।