शिक्षक के खिलाफ पटना थाना मे जनपद संदस्य प्रत्याशी ने किया मारपीट का शिकायत

बैकुण्ठपुर। त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव चल रहा है जिसका प्रचार प्रशार जोरों सोरों से चल रहा है। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी अमित कुश्वाहा ने शिकायत मे लिखा की वह अपने प्रचार प्रशार का आडियो तरगवां अमहर के बीच बजा रहा था तभी शिक्षक महेश साहू आया और मुझे गाली गलौज करने लगा जबकि वह शिक्षक है या आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है इस बीच किसी भी शासकीय कर्मचारी को प्रचार प्रसार करने की अनुमति नहीं है उसके बाद भी महेश साहू के द्वारा मुझे गाली गलौज किया गया है इस पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस नए बवाल में निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुशवाहा पिता महेंद्र कुशवाहा निवासी छिंदीया ने आशा महेश साहू के पति महेश साहू पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए पटना थाने में शिकायती पत्र दिया है। अपने शिकायत में महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मैं अपने चुनाव प्रचार का ऑडियो बजा रहा था, तभी अमहर-तरगंवा के बीच मे महेश साहू आकर गाली गलौज करते हुए कॉलर पकड़ लिया। पीड़ित प्रत्याशी ने थाना प्रभारी से शिकायत मे बताया कि महेश साहू छिंदीया में सरकारी शिक्षक है जो चुनाव प्रचार कर रहा है जबकि आचार संहिता के अनुसार सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रचार नही कर सकता। महेंद्र ने कार्यवाही की मांग की है।