लुधियाना और ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा यात्रियों को अब प्लेटफार्म टिकट!सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी

फिरोजपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लुधियाना और ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर होली त्योहार के कारण भीड़ को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्लेटफार्म टिकट 16 मार्तच तक अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है ।

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अलग-अलग कोच में यात्री अलग-अलग वजन तक का सामान ले जा सकते हैं। अगर कोई यात्री फर्स्ट एसी के कोच में सफर कर रहा है तो वह 70 किलोग्राम वजन तक ले जा सकता है। इसी तरह अगर कोई सेकंड एसी के कोच में सफर कर रहा है तो 50 किलो तक साथ ले जा सकता है। अगर कोई थर्ड एसी कोच में सफर कर रहा है तो वह 40 किलो तक सामान साथ ले जा सकता है, स्लीपर में भी 40 किलो तथा सेकंड क्लास में 35 किलो वजन साथ ले सकते हैं। अगर कोई यात्री अपने साथ ज्यादा सामान ले जा रहा है तो वह उसे ट्रेन के लैगेज वैन में बुक करवा कर ले जाए।यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि कम समान के साथ यात्रा करें तथा यात्रियों को स्टेशन छोड़ने आए सहयोगी उन्हें स्टेशन के बाहर तक ही छोड़ें जिससे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ की स्थिति ना उत्पन्न हो।