फिरोजपुर मंडल में बहुत तेजी के साथ काम कर रहे हैं!सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी..

फिरोजपुर मंडल में बहुत तेजी के साथ काम कर रहे हैं सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी पूरे मंडल को डिजिटल भुगतान के लिए यात्रियों को जानकारी दी गई है आपको बता दे मंडल में 212 क्यूआर कोड लगने है जिसमें से 118 लगा दिए गए है लुधियाना और डंडारी कला रेलवे स्टेशन में पर क्यूआर कोड के माध्यम से यात्री अपना टिकट का भुगतान कर रहे हैं।सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया डिजिटल माध्यम से क्यूआर कोड का काम बहुत तेजी से चल रहा है लुधियाना डंडारी कला रेलवे स्टेशन के साथ काफी रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं अब यात्री अपना टिकट लेते समय ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।