उत्तर रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए दूसरे दिन भी शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुआ

उत्तर रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए दूसरे दिन भी शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुआ

उत्तर रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए आज दुसरे दिन भी मतदान शांति पूर्ण तरीके से हुए। लगभग 124,000/- रेलकर्मी 210 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उत्तर रेलवे के 05 मंडलो एवं 09 यूनिट्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर मतदान केन्द्रों में प्रातः 08 बजे से ही उत्तर रेलवे के कर्मचारी मतदान केन्द्रों पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंचने लगे ।

मतदान केन्द्रों में रेलवे सुरक्षा बल एवं निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में सीसीटीवी कमरों की निगरानी में मतदान शुरू किया गया।

उत्तर रेलवे के 210 मतदान केन्द्रों पर सफलता पूर्वक चुनाव पूर्ण कराने के लिए 1288 अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत है।

दोनों दिनों में मतदान केन्द्रों पर शाम 5.00 बजे तक 82.85 प्रतिशत हुआ मतदान

दिल्ली

76.13

अम्बाला

85.08

लखनऊ

84.47

83.90

फिरोजपुर

82.48

मुरादाबाद

94.36

मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/चारबाग लखनऊ,

मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/आलमबाग लखनऊ

95.08

94.54

95.62

मुख्य कार्यशाला प्रबंधक जगाधरी

मुख्य कार्यशाला प्रबंधक /अमृतसर

मुख्य कार्मिक अधिकारी/निर्माण कश्मीरी गेट

82.10

93.42

मुख्य अभियंता/एस/उधमपुर श्रीनगर बारामुला,

रेल लिंक/जम्मू

वित् सलहाकार एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/

सामन्य / प्रधान कार्यालय

90.24

मुख्य कार्मिक अधकारी / सामान्य

80.93

अभियंता / सामान्य/प्रधान कार्यालय (सभी पुल इकाईया) है।

93.08

इनमें नार्दन रेलवे इंपलाइज यूनियन, नार्दन रेलवे मैस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन शामिल है। चार और पांच दिसंबर को कार्यालय स्टाफ मतदान करेगा, जबकि रनिंग स्टाफ के लिए मतदान छह दिसंबर तक जारी रहेगा। मतगणना 12 दिसंबर को होगी ।