प्रयागराज शैलेंद्र कुमार सिंह PED/EnHM रेल्वे बोर्ड ने प्रयागराज स्टेशन एवं संगम क्षेत्र का दौरा किया।

प्रयागराज 14 फ़रवरी 2025 को शैलेंद्र कुमार सिंह PED/EnHM रेल्वे बोर्ड ने प्रयागराज स्टेशन एवं संगम क्षेत्र का दौरा किया।प्रयागराज स्टेशन पर स्थित टावर कंट्रोल रूम में सीसीटीवी का निरीक्षण किया एवं भीड़ नियंत्रण से संबन्धित जानकारी भी ली।इस दौरान शैलेंद्र सिंह ने मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज हिमांशु बाडोनी एवं संजय सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक से भी मुलाक़ात की तथा कुम्भ मेला की व्यवस्थाओ पर चर्चा भी की और सफाई कर्मियों से अपील की प्लेटफार्म और कोच के कूड़े को ट्रैक पर ना गिराए । इसके साथ ही वॉटर वेंडिंग मशीन और प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन के इस्तेमाल को बढ़ाने पर भी जोर दिया और साथ ही मेला स्पेशल रेलगाड़ी और स्पेशल ट्रेनों के लिए मरम्मत स्टाफ की भी व्यवस्था की । अधिकारियों को निर्देशित किया कि उचित मात्रा में सर्कुलेटिंग एरिया में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करें ।

इसके पश्चात शैलेंद्र सिंह जी ने समाजसेवी संस्थान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से प्राप्त स्टील थालियो का वितरण सफाई कर्मियों में किया तथा थालिया वितरित करने का मकसद डिस्पोसल प्लेटो के इस्तेमाल को कम करना बताया । पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कपड़ों के थैलो का वितरण भी किया गया तथा PED/EnHM ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी । उपरोक्त कार्यक्रम शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक के मार्गदर्शन में अखिलेश कुमार सिंह वरिष्ठ खंड इंजीनियर, नारायण मुख्य स्वस्थ्य निरीक्षक, पुनीत कुमार वरिष्ठ खंड इंजीनियर के द्वारा सम्पन्न किया गया ।