घीनपुर क्षेत्र में अंधेरा, न हवा न पानी सप्लाई मनमानी कब होगा समस्या का समाधान

प्रयागराज के 33 केबी पावरहाउस मऊआइमा द्वारा घीनपुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव में बिजली सप्लाई होती है और दो महीने पहले पुराने तार बदले जाने की बात सामने आई थी और आज न हवा चल रही न पानी बरस रहा है सिंचाई बंद है तो लोड भी कम ही होना चाहिए किंतु रात आठ बजे सप्लाई आने के बाद बमुश्किल तीन घंटे चली फिर तीन चार बार आने जाने के बाद अंधेरा कायम हो गया ऐसा कोई पहली बार नही है इस क्षेत्र के लिए खासकर रात में बिजली सप्लाई एक असाध्य बीमारी जैसे है कुछ तो बिसेष बात जरूर है माननीय ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को उपभोक्ता हित में शीघ्र संज्ञान ग्रहण कर ठोस कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि अब मिट्टी का तेल भी नही मिलता गाँव में अंधेरा बहुत बड़ी मुश्किल पैदा कर देता है कई बार | जागो सरकार |