इंटर कॉलेज की छात्राओं ने खोला प्रधानाचार्या के खिलाफ मोर्चा, शिकायत के बाद पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक

शिवम गर्ग

घिरोर,प्रैक्टिकल के नाम पर शिक्षिकाओं द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर एक जुट होने के साथ ही उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए कॉलेज के सामने प्रदर्शन करते हुए जांच कराए जाने की मांग की है।

कस्बा घिरोर नगला किसी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित प्रैक्टिकल में पास कराने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर कॉलेज की छात्राओं ने हल्ला बोल कर दिया और प्रधानाचार्या पर रुपए लेकर प्रैक्टिकल कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी जिसके चलते छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12 की छात्राओं ने प्रैक्टिकल के नाम पर स्कूल की प्रधानाचार्या साधना सिंह , के साथ शिक्षिका रत्नेश पर रुपए लेने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत उन्होंने 1076 पर दर्ज कराई साथ ही स्कूल से बाहर निकाल कर प्रदर्शन किया। साथ ही छात्राओं ने बताया कि प्रैक्टिकल के नाम पर प्रधानाचार्या साधना सिंह के द्वारा एक हजार और आठ सौ रुपए की मांग की जा रही है नहीं देने पर फेल करने की धमकी भी दी जा रही है हम गरीब परिवार से आते हैं इसीलिए सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं मां-बाप रुपए देने में असमर्थ हैं तो कैसे रुपए दिए जाएं। वही कुछ छात्राओं द्वारा छः रुपए जमा भी करवा दिए।

एक छात्रा ने बताया कि साधना सिंह स्कूल की प्रधानाचार्य हैं साथ ही नागरिक शास्त्र की अध्यापिका भी हैं लेकिन कभी भी वह क्लास में पढ़ने नहीं आती छात्राओं के द्वारा पढ़ाने की कहने पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगती हैं साथ ही छात्राओं ने रुपए वापस करने और प्रैक्टिकल में समुचित अंक दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की है । वही प्रधानाचार्या साधना सिंह का कहना है। कि छात्राओं ने जो आरोप लगाए है। वह उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं। कॉलेज के किसी स्टाफ द्वारा कोई धन बसूली की गई तो छात्राओं को वापस कराई जाएंगी।

*डीएम से शिकायत के बाद पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक*

छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों से शिकायत कर दी। जिसके चलते मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश चन्द्र भी पहुंच गए। और छात्राओं से पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई। और धनराशि जमा करने वाली छात्राओं के नाम भी अंकित करवा लिए साथ ही एक प्राइवेट विद्यालय का शिक्षक भी कॉलेज में मौजूद मिला । जिससे पूछताछ करते हुए जवाब मांगा है।

*क्या बोले जिला विद्यालय निरीक्षक*

जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश चंद्र का कहना है कि विद्यालय में पहुंचने के साथ ही छात्राओं से जानकारी जुटाई है सर्वप्रथम जिन छात्राओं से धनराशि वसूली गई है उनकी तत्काल वापस कराए जाने के साथ ही पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी लिप्त पाया जाएगा उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।