दबंगों द्वारा मारपीट कर आधा दर्जन लोगों को किया घायल,एक जिला अस्पताल रेफर

ऊंचाहार,रायबरेली।प्रशासन के सख्त होने बाद भी दबंगों के हौसले बुलंद है।उन्हें प्रशासन का कोई भय नहीं है।जबकि प्रशासन लगातार अराजक तत्वों की नकेल कस रही है।बावजूद भी ऐसे लोग मानने को तैयार नहीं है।गौरतलब हो कि बीती रात गुरुवार को पूरे पासीन मजरे मतरौली में लामबंद लोगों ने सुमेरा के घर पर धावा बोलकर महिलाओं बच्चों सहित वृद्धों को मारा पीटा,जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए।पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी डॉयल 112 पर दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को ऊंचाहार सीएचसी लेकर आई।सीएचसी में घायलों के इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल राजाराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया।पीड़ितों ने सारी रात सीएचसी में गुजार कर शुक्रवार सुबह ऊंचाहार कोतवाली पहुंचकर शिवभवन,नीरज,धीरज,श्यामभवन पुत्रगण भागीरथी,काशी पुत्र ठाकुरदीन,रोहित पुत्र चंदे और राहुल पुत्र काशी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।वहीं मामले पर पुलिस ने बताया कि थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया है,विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।