ग्राम प्रधान पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप,पुलिस पर पक्षपात का आरोप

रायबरेली।जगतपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज-डिहवा गांव में न्याय की गुहार लगा रहे युवक रामगोपाल ने ग्राम प्रधान शत्रोहन मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि प्रधान ने न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि अब पुलिस की मिलीभगत से उस पर झूठा छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने की साजिश की जा रही है।रामगोपाल का आरोप है कि 3 तारीख को ग्राम प्रधान ने उसकी पिटाई की,जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया।विवाद की जड़ मनरेगा कार्यों में कथित भ्रष्टाचार बताई जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने न सिर्फ विकास कार्यों में धांधली की,बल्कि मनरेगा में एक नाबालिग बच्चे को काम पर लगाया था।मामले के खुलासे के बाद प्रधान ने बच्चे की जन्मतिथि बदलवाने का भी प्रयास किया।पीड़ित का कहना है कि जब उसने थाने में तहरीर दी, तो मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।इसके उलट, ग्राम प्रधान ने एक महिला के जरिए उस पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगवा दिया।बीस दिन बीतने के बाद भी पुलिस की ओर से उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।रामगोपाल और उसके समर्थक अब ग्राम प्रधान व महिला के बीच कॉल रिकॉर्ड की जांच की मांग कर रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।